महाकुंभ में 53 लाख श्रद्धालुओं नेलगाई डुबकी, कल योगी कैबिनेट की बैठक, 130 VIP करेंगे अमृत स्नान –

प्रयागराज :महाकुंभ मेला 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी. आज नौवां दिन है. आज भी गंगा स्नान के लिए घाटों पर भक्तों की भीड़ जुटने लगी है. 20 जनवरी को रिकॉर्ड 54.96 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं 13 जनवरी से लेकर अब तक 8.81 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. गैर स्नान पर्व के दिन भी इतनी अधिक भीड़ को देखते हुए मेला विकास प्राधिकरण ने महाकुंभ क्षेत्र को अभी से नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. संगम आने वाले सभी प्रमुख 7 रूट्स पर निर्धारित किए गए पार्किंग स्थलों पर वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है. 21 जनवरी की सुबह कुल 10 लाख से अधिक कल्पवासी मेले में पहुंचे. तीर्थयात्री करीब 5.97 लाख रहे. अब तक 15.97 लाख से अधिक भक्त स्नान कर चुके हैं. वहीं कल 20 जनवरी को कुल 38 लाख लोगों ने स्नान किया था।
संगम की रेती पर कल होगी योगी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्री हाेंगे शामिल
प्रयागराज का महाकुंभ एक नई इबारत लिखने जा रहा है. 22 जनवरी काे यूपी की कैबिनेट बैठक होगी. महाकुंभ क्षेत्र के अरैल में स्थित त्रिवेणी शंकुल में हो रही इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. प्रदेश सरकार के 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेंगे. 130 वीआईपी की मौजूदगी महाकुंभ नगर क्षेत्र प्रयागराज में रहेगी. कैबिनेट बैठक कई अहम प्रस्ताव पारित होंगे, जिससे पूर्वांचल को विकास की नई उड़ान मिलेगी. बैठक में प्रयागराज-वाराणसी क्षेत्र को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है. बैठक में शामिल होने के लिए केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित मई मंत्री आज ही प्रयागराज पहुंच रहे हैं. कैबिनेट के साथ योगी बुधवार को संगम में डुबकी भी लगा सकते हैं. प्रशासन ने बैठक को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।